काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मेरे नामांकन करने के बाद पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक की टेंशन बढ़ गई है। चिलचिलाती धूप में पवन सिंह के गर्म तेवर भी देखने को मिले। उनके साथ भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव भी नजर आए। उन्होंने भी जनसभा को संबोधित किया।
चिलचिलाती धूप में आपके अपार प्रेम ने ही मुझे संकेत दे दिया कि आप सब मुझे इसबार सांसद बनाकर ही के दम लेंगे। मेरे इस क्षेत्र से नामांकन के बाद दिल्ली की केंद्र सरकार की पूरी टीम काराकाट में उतर गई है। यह बात पवन सिंह ने कही।
काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने मंगलवार को स्थानीय उच्च विद्यालय के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ मंच पर भोजपुरी स्टार खेसाली लाल यादव भी नजर आए।