झांसी /दिनांक 19 मई 2024 को संयुक्त बैठक में निर्णय लिये गये निर्णय एवं प्रांतीय संघ के आवहान पर दिनांक 20.05.2024 को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा झांसी के सत्यामान में न्यायालय जनपद झांसी के समस्त तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं जैसे कर्मचारियों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण एफ०टी०सी० कर्मचारियों के विनियमितीकरण शेट्टी कमीशन की संस्तुतियों को लागू कराने तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने एवं दीवानी न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों को न्यायिक अधिकारियों की भांति पूरे देश में एक समान वेतनमान प्रदान करने, 4600 ग्रेड पे के पदों की राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान करने, दफतरी के पदों के कराया जाना, जिला न्यायालय सेवा नियमावली के पदोन्नति पदों से परिवीक्षा अवधि समाप्त करने एवं कर्मचारियों के सेवा नियमावली में संशोधन का प्रकरण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को अविलंब भरा जाना कर्मचारियों को पोशाक भत्ता प्रदान करने, अजित अवकाश पर जाने पर वेतन लम्बे समय तक न रोका जाना, वर्षों से एक ही पहल पर कार्यरत कर्मचारियों का धानांतरण कॉगण कैटेगरी कर्मचारीगण को अद्य उन मूल वेतन पर एक अतिरिक्त पैतन वृद्धि प्रदान करने स्वीपर कम फर्राश की शातवें येतन आयोग द्वाषा निर्धारित 18000 न्यूनलय वेतन प्रदाने करने के लिये प्रयासों को पूर्ण करने के लिये प्रतिज्ञा राभा का आयोजन किया गया गया। प्रतिक्षा राभा में तीवानी न्यायालय कर्मभारी संख्या झांसी के पदाधिकारीगण प्रांतीय संगटन सचिव रवि प्राय सिंह अक्ष मण्डल अध्यक्ष, दयाराम पांचाल, सचिव राहुल चना गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शाक्या संगुका सचिव आदि जाफरी, सांस्कृतिक सचिप शैलेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष शशांक कुमार कश्यप, कार्यकारणी सदस्यगण नीरज गुप्ता आशीष गुप्ता, शुभम कुमार आशुतोष सिंह, विवेक कुमार, अजय देव, नितिन रागाधि या, शैलेन्द्र कुमार, मनीष पंकज दिलीप कुमार एवं सगरत कर्मचारीगण उपस्थित रहे।