वन कन्या आर्ट ग्रुप द्वारा हाल ही में एक भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका कि शीषक था “अभिव्यक्ति”, अभिव्यक्ति यानी विचारों को रखने की स्वतंत्रता। कलाकार के सन्दर्भ में कल्पना करने, रचना करने और उसे प्रस्तुत करने की स्वतन्त्रता। इस प्रदर्शनी में कलाकारों ने ऐसे विषयों पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया जो कि उनके ह्रदय के बहुत करीब थे। इसमें उन्होंने ना केवल विविध विषयो पर अपने चित्र प्रस्तुत किये बल्कि विभिन्न प्रकार के माध्यमों का भी उपयोग किया।
इस कला प्रदर्शनी को निशि टंडन और जीतेन्द्र राणा ने क्यूरेट किया है और इसमें मुख्य रूप से नवोदित कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका और उचित स्थान दिया गया है। इस कला प्रदर्शनी के दौरान एक आर्ट कैंप का आयोजन हुआ जिसमे कि तीन श्रेष्ठ कलाकारों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। इस में भाग लेने वाले कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं सुमित्रा अहलावत, प्रवीण सैनी, लक्ष्मण कुमार, नीरज शर्मा, रेमी पोद्दार, शिम्पी कुमरा, हर्ष लूम्बा, अंजलि सेठी मल्होत्रा, सतीश चौहान, महेश कुमार, ऋतू नन्दा, शालिनी गुप्ता, शुमैला नाज़, नेहा कुमारी, सलेहा तरन्नुम, विधु शर्मा, भावना भनोत, वर्षा वर्मा, रिया सिन्हा, एकता भाटी, ममता बेरा, सोनिका वार्ष्णेय, योगिता शर्मा, नैंसी आनंद, राँची,अभिषेक सैमुएल, सिमरन सिहां, ख़ुशी पांचाल, आमिर खान,हेमलता श्रीधऱ, अंजू सेठी तथा मीना शर्मा। यह आयोजन कलर कैनवास,कैमल, यस बैंक,कोका कोला और चम्पा कोला द्वारा समर्थित था। इस आयोजन में कैमल ने अपने नए पिग्मेंट और रंगों से कलाकारों को परिचित कराया और श्रेष्ठ कलाकारों की कृतियों को चुनने में सहयोग दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *