झाँसी | जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। समाजसेवियों को गर्मी के मौसम में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाना चाहिए. जिससे आमजन प्यास लगने पर आसानी से निशुल्क पानी पी सके। यह बात भारत विकास परिषद मणिकर्णिका कि चार्टर अध्यक्ष डॉ स्वप्निल मोदी ने कही। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद मणिकर्णिका की ओर से निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। राजकीय संग्राहालय मे चार मटके रखवाए गए हैं। जिससे राहगीरों के साथ ही संग्राहालय में आने वाले लोगो को भी निशुल्क पेयजल मिल सकेगा। । उन्होंने बताया कि यह निशुल्क प्याऊ पूरी गर्मी तक लगा रहेगा। इस मौके पर वंदना नाहर, उमा परासर दी , अर्चना अग्रवाल, ऊषा सेन , प्रीति चौरसिया सुरक्षा प्रतिभा चौबे मनीषा नरवरिया आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सुभारम्भ संग्राहालय मे घूमने बालों को पानी पिलाकर किया. आभार सचिव प्रीति चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया