झांसी! महानगर में ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल की सिविल लाईन शाखा में नन्हें-मुन्ने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए वन्र्वतैन्ड प्ले जोन का आरम्भ किया गया प्रधानाचार्य नितिन ए. विलियम्स ने बताया कि ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए एक विशाल विश्वस्तरीय प्ले जोन की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि जो बड़े शहरों में जैसे दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बैंगलोर में जी शिक्षा के लिए छोटे बच्चों के लिए जी प्रयत्न किये जाते है. यह झांसी शहर में हमारे स्कूल में मिलेगा जिसके लिए कोई भी अतिरिका शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्ले जोन में बच्चों के खेलने और सिखने के लिए फूड मार्केट, किचन, शौपिंग कॉम्प्लेक्का, हॉस्पिटल, जूस कॉर्नर बैंक क्लाइम्बिंग, ट्रेम्पोलियम, स्लाइडस सॉफ्ट टॉयज, लेगो वॉल, अत्याधुनिक बॉल पूल इत्यादि शामिल है बुन्देलखण्ड का सबसे पहला वातानुकूलित वर्ल्डलैन्ड प्ले जोन है, जिसमें आने के बाद बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है प्ले जोन के निर्माण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है