वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कृष्णकान्त शर्मा पुत्र जगदीश निवासी तारसी थाना हाईवे ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मौजा तारसी में सह खातेदार की जमीन को बेचने का सौदा जीतू चौधरी पुत्र राजपाल सिंह व राजपाल सिंह व वीरपाल सिंह पुत्रगण विजय सिंह, निवासीगण यशरूप मार्केट, मण्डी समिति के सामने, सौंख रोड, मथुरा से मु 1,32,00,000/- रूपये में हुआ था। इन लोगों से हमारे पुराने सम्बन्ध थे व विश्वास था, इस कारण इन लोगों ने हमसे कहा कि इनकम टैक्स की वजह से हम बैनामें में लिखापढी में सौदा 20,08,000/- रूपये का दर्शा रहे हैं, शेष 1,11,92,000/- रूपया के बदले में आपको ऐसी मौके की जमीन देंगें, जो साल डेढ साल के अन्दर ही दोगुने पैसे की हो जायेगी। हम इन लोगों की बातों व प्रलोभन में आ गये और दिनांक 24.05.2023 को इन लोगों के कहने पर हमने बिना कोई पैसा लिये अपनी जमीन का बैनामा जीतू चौधरी के नाम सब रजिस्ट्रार कार्यालय, मथुरा में कर दिया। इन्होनें बैनामें में कुल 12 चैक दर्शाये, जिनमें ढाई-ढाई लाख रूपये के 4 चैक दिनांक 24.05.2023 के दिनांकित प्रार्थी की भाभी सुनीता व प्रार्थी के भाई राजेश व भाभी अनामिका व प्रार्थी के नाम के दर्शाये व शेष 8 चैक हम चारों के नाम के दर्शाये, परन्तु उनकी कोई तारीख बैनामें में अंकित नहीं की। बैनामा होने के बाद हमने इन लोगों से चैक मांगे तो कई बार कहने पर इन्होनें ढाई-ढाई लाख रूपये के 4 चैक हमें दिये और शेष चैक बाद में देने के लिये कह दिया, तब से हम इनसे लगातार शेष 8 चैकों की मांग करते चले आ रहे थे तथा ये लोग कोई न कोई बहाना कर टालमटोल करते हुये देने का वायदा करते चले आ रहे थे। परन्तु उन्होनें आज तक न तो शेष धनराशि मु 10,08,000/- रूपये के 8 चैक हमको दिये हैं और न ही शेष 1,11,92,000/- रूपया के बदले हमें किसी जमीन का बैनामा किया है। जब इनसे पप्पू पुत्र श्यामलाल व रामू पुत्र द्वारिका, निवासीगण तारसी, थाना हाईवे, मथुरा के सामने जीतू से अपने घर के पास शेष 8 चैकों का व शेष धनराशि 1,11,92,000/- रूपया की कीमती की जमीन का बैनामा किये जाने का तकादा किया, तो जीतू भडक गया और प्रार्थी को गन्दी गालियां देते हुये बोला कि साले अगर जिन्दा रहना चाहते हो तो फिर कभी पैसे व जमीन का तकादा मत करना, वरना तुम्हें जिन्दा नहीं छोडूंगा। जीतू चौधरी, राजपाल व वीरपाल ने आपस में षड्यन्त्र कर जमीन के विक्रय मूल्य के भुगतान का विश्वास दिलाकर व जमीन के विक्रय मूल्य की धनराशि से मौके की फायदे की दूसरी जमीन खरीदवाकर हमें झांसे में लेकर हमसे जमीन का धोखाधडीपूर्वक बैनामा करा लिया है और छल, कपट, धोखाधडी व बेईमानी से हमसे मु 1,21,92,000/- रूपये बेईमानीपूर्वक ठग लिया है और उसे हजम कर गये हैं। अब ये लोग गुण्डागर्दी के बल पर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने की फिराक है और हमारे साथ गाली गलौज करते हुये हमें ये धमकी दे रहे है कि यदि तुम लोग हमारे द्वारा किये जाने वाले कब्जे में किसी प्रकार से हस्तक्षेप करोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगें।वही अब हाइवे पुलिस ने जीतू चौधरी पुत्र राजपाल सिंह,राजपाल सिंह पुत्र विजय सिंह, वीरपाल पुत्र विजय सिंह के विरुद्ध धारा 420,406,504,506,120बी के तहत अभियोग दर्ज कर हाइवे पुलिस जाँच में जुट गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *