झांसी! अग्रवाल महिला जागृति मंच के द्वारा श्रीमती बबीता गर्ग की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन सदर बाजार में गणगौर मेले का आयोजन किया गया । गणगौर मारवाड़ियों का प्रसिद्ध त्यौहार है जिसमें अविवाहित कन्याएं एवं विवाहित स्त्रियां पूरे विधि विधान से भगवान शिव एवं गौरा मां की पूजा करती हैं । यह पूजा होली के दिन से शुरू होकर तीज तक 16 दिन होती है। महिलाएं 16 सिंगार करके गण, गौरा ,माली ,मालिन एवं विमल दास की मूर्तियां सजाती हैं और पूजन करके पति की दीर्घायु की कामना करती हैं ।कार्यक्रम में महिलाओं ने गणगौर के गीतों पर सुंदर नृत्य किया नव विवाहिताओं ने दोहे सुनाएं और मनोरंजन गेम्स खेले। नवविवाहिताओं को गणगौर सजाने के लिए पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर श्रीमती डॉक्टर विनीत। नीलम अलका वेणु शुभ्रा सुनीता अंजू पूजा चांदनी लतिका निशा पिंकी माया सपना ममता रेनू आंचल एकता शिल्पी सविता तारा आरती रश्मी करुणा शोभा पारुल इंदिरा आदि उपस्थित रही ।महामंत्री श्रीमती ममता जैन ने आभार प्रकट किया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *