झांसी! ए.एएस इवेंट प्लेनर द्वारा होली महोत्सव जश्न ए रंग का आयोजन आयोजक अंजली सिंह द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में लोगों ने JBOYX की धुन पर थिरकते नजर आएं इस कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने प्रतिभा किया इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ज्वेलर्स था इस कार्यक्रम का उद्देश्य मिलजुल कर त्योहार मनाना और रास्तों व अनैतिक तरीके से होली खेलने की वजह एक सुरक्षित तरीके से सम्मिलित होकर होली मनाने का है कार्यक्रम की प्रायोजक गहना ज्वैलर्स अटारी कैफे,श्रुति मेकओवर,कुल्हड़ चाय,इट्स फ्राइडे रेस्टोरेंट,मल्टी आउटलेट ब्रांड,डी रॉयल फॉर्म , डीजे अभय ,स्नैप सर्विस फोटोग्राफी कपड़े वाला, ड्ड्रोनबिक्स , रेडियो पार्टनर 92.7 बिग एफएम थे अंत में आयोजन अंजली सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया
