आज डिनांक 22/03/2034 को पुरबिया जन कल्याण परिषद राष्ट्रीय संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौपा गया गाजियाबाद जिले में पूर्वांचल भवन सांस्कृतिक केंद्र पूरब की सभ्यता और संस्कृति की धरोहर के रूप में बनायी जायेगी माननीय मुख्यमंत्री जी ने जब इसका शिलान्यास किया तो अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि इस भवन मे पूरब समुदाय के जितने भी सांस्कृतिक कार्य होगे जो भी कला कृतियाँ होगी पूर्वांचल भवन मे समाहित की जायेगी पूरब के लोगों के लिए पूर्वांचल भवन बनेगा जिसमे उनके अतिथि बाहर से आयेगे वह उसमे ठहर सके सभी सांस्कृतिक कार्य होगे लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि नगर निगम इस पूर्वांचल भवन सांस्कृतिक केंद्र का व्यवसायी करण करने जा रहा है दिनांक 15/03/2024 को नगर निगम के द्वारा एक टेंडर जारी किया गया है निविदा मांगी गयी है जब अधिकारियों से वार्ता की गयी तो उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोगो के हित के लिए यह भवन बनाया गया है हम लोगो ने उसका विरोध किया व एतराज है है कि जहा जिस भवन मे पूरब और बिहार की सभयता संस्कृति स्थापित हो उसमे दूसरे कार्य कैसे किये जा सकते है नगर निगम के द्वारा जो टेंडर प्रक्रिया की गयी है हम उसका विरोध करते है माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं की टेंडर प्रक्रिया को अति शीघ्र निरस्त करवाने की कृपा करे कारण 10 lakh पूरब के लोगो की भावनाओ को आघात पहुॅंचा है पूर्वांचल भवन पूरब के लिए होना चाहिए इन सब बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधन पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौपा गया उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा तिलक राम पांडे उपाध्यक्ष आशीष कुमार राय सोनू यादव इस्लाम बल्किशन यादव के साथ हमारे संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे
निवेदक
पंडित राकेश तिवारी राष्ट्रीय महासचिव
पुरबिया जन कल्याण परिषद (पंजी)
9810350358

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *