झांसी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा की गई गिरफ्तारी तथा कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जाने के विरोध में आज झांसी महानगर के इलाइट चौराहे पर आम आदमी पार्टी सहित INDIA गठबंधन के घटक दलों सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के झांसी – ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों और नौजवानों के हित में कार्य न करते हुए दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम करती है और किसानों नौजवानों की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने का प्रयास करती है जबकि दर्जनों भ्रष्टाचार के आरोपियों को अपनी पार्टी में लेकर उनको ऊंचे ऊंचे ओहदे देती है
आप जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की सत्ता की हवस का नतीजा है, हार के डर से बौखलाई मोदी सरकार ने बनावटी सबूतों के आधार पर केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लोकतंत्र को कुचलने के क्रम में एक अध्याय और जोड़ दिया है।इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से सुनियोजित तरीके से 9 समन के बाद अब एन चुनावों के पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है