झाँसी | बड़ागाँव विकासखण्ड के गौरारी के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जयहिन्द राजपूत की अध्यक्षता व बी0डी0सी0 गौरीशंकर कुशवाहा, प्रमोद राजपूत , रवींद्र राजपूत के विशिष्ट आतिथ्य में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से ग्राम वासियों का मन मोह लिया।गाँव के बेसिक विद्यालय में इस तरह के आयोजन को देखकर ग्रामवासी तथा बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आये इस अवसर पर सभी शिक्षकों व अतिथियों ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अध्ययन करने पर जोर देने को तथा अनुशासित तरीके से विद्याध्ययन करने को कहा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों से कहा कि वो इस विद्यालय से निकल कर जहां भी विद्याध्ययन करें वहाँ पर अपने अनुशासित व्यवहार व पढ़ाई में आगे रहकर इस विद्यालय का नाम रोशन करें

बी0डी0सी0 गौरीशंकर कुशवाहा ने भी बच्चों से कहा कि वो आगे जाकर अपने परिवार व अपने शिक्षकों का नाम रोशन करें वो ये सिर्फ कठिन मेहनत से ही प्राप्त करें इसके लिए कोई भी छोटा रास्ता न अपनाएं ।इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 5 के बच्चों के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया एवम विद्यालय को निपुण घोषित होने पर विद्यालय के सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप कॉपी एवं पेन देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर ग्राम के सम्मानित नागरिक,विद्यालय का समस्त स्टॉफ एवम विनोद त्रिपाठी स0अ0 पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरारी उपस्थित रहे।संचालन सनद कुमार नायक शि0मि0 व आभार महावीर शरण प्रधानाध्यापक ने व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *