(मथुरा)(ए.के.शर्मा) थाना कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामिया अंतरराज्यी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मथुरा जनपद में 2019 से अब तक आठ आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। जबकि राजस्थान और यूपी में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल होने के बाद अभियुक्त अलीजान मेव उर्फ लीलो पुत्र नबाव उर्फ नब्बे निवासी कावांन का वास थाना खोह जिला डींग राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। मुठभेड़ के दौरान लीलो मेव के दोनों पैरों में गोली लगी है। घायल अवस्था में पुलिस अभिरक्षा में इसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पास से एक तमंचा, और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। लीलो मेव के साथ पुलिस की मुठभेड़ सोमवार को कोसीकलां क्षेत्र में न्यू कामर रोड पर बम्बे के पास हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मथुरा के थाना कोसीकला, फरह, वृंदावन, हरियाणा के थाना सदर पलवल, थाना बादशाहपुर जिला गुड़गांव, राजस्थान के थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला जयपुर सिटी सहित कई थानों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अजीत सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा कोसीकलां मोहित राणा, चौकी प्रभारी बठैनगेट अंकित मलिक राकेश कुमार प्रभारी एसओजी टीम प्रभारी राकेश कुमार एसआई सन्तोष कुमार सहित आदि शामिल थे।