झांसी! राजकीय संग्रहालय में अति आधुनिक तकनीकि से निर्मित विभिन्न क्षेत्रों से लाई गई ऐतिहासिक मूर्तियों के संग्रह की नवनिर्मित दीर्घा का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया तथा जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नवनिर्मित विथिकाओ का अवलोकन करने के उपरान्त मेयर बिहारीलाल आर्य ,झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम एवं भारतीय पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने उपस्थित अतिथियों को नई दीर्घा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल एवं थ्री डी तकनीकि से निर्मित यह दीर्घा देश की अति आधुनिक दीर्घा में से एक है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर राइडिंग नए राजकीय संग्रहालय का आकर्षण होगा तथा यहां आकर लोग बुन्देलखण्ड की विरासत के विषय में जान सकेंगे।

विधायक रवि शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को धरोहरों के इतिहास से अवगत कराकर नए भारत के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।मेयर बिहारीलाल आर्य ने कहा कि यह म्यूजियम आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए ज्ञान अर्जन का माध्यम बनेगा । जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार जन जन को बुन्देलखण्ड के इतिहास से परिचित कराएगी।

डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि राजकीय संग्रहालय के नवीनीकरण से देशी विदेशी पर्यटकों आकर्षित होंगे एवं देश विदेश से आए सैलानी यहां के इतिहास से रूबरू होंगे।इस अवसर पर झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव,सचिव उपमा पाण्डेय एवं नगर निगम के आयुक्त सत्यप्रकाश उपस्थित रहे।राजकीय संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम सभी का आभार व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *