झांसी! जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 में गेहूँ के समर्थन मूल्य का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाए जाने हेतु अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से गेहूं क्रय केंद्र पर फसल विक्रय करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री नमन पाण्डेय, गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी टहरौली श्री युवराज सिंह, विपणन निरीक्षक एवं गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी बामौर, श्री सुशील कुमार, विपणन निरीक्षक के साथ क्रमशः तहसील टहरौली के अन्तर्गत ग्राम बमनुआ एवं तहसील गरौठा के अन्तर्गत ग्राम बामौर में किसानों के मध्य चौपाल का आयोजन करते हुये किसानों को अवगत कराया गया कि “मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेंहू खरीद वर्ष 2024-25 में गेंहू के समर्थन मूल्य में गत वर्ष की अपेक्षा रू0 150 प्रति कुन्टल की वृद्धि की गयी है तथा केन्द्र पर गेंहू की उतराई, छनाई में होने वाले व्यय अधिकतम रू0 20 प्रति कुन्टल की दर का भुगतान कृषकों को पीएफएमएस के माध्यम से समर्थन मूल्य के अतिरिक्त किया जायेगा साथ ही कृषकों को सरकारी क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु प्रोत्साहित किया गया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *