झांसी! शुक्रवार को नमाज के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अकीलउद्दीन कानपुर प्रांत मदरसा प्रकोष्ट संयोजक ने मुसलमानों को CAA के बारे में समझाया कि CAA नागरिकता देने का काम करती है न कि नगरिकता छीनने का। भारत में किसी भी मुसलमान की नागरिकता समाप्त नहीं होगी यह नागरिकता पाकिस्तान, बांग्लोदश व अफगानिस्तान से शारणार्थी आये हैं जैसे हिन्दु, जैन, सिख, ईसाई, पारसी आदि जिनका इन देशों में शोषण हो रहा था। भारत इन देशों के शारणाथियों को नागरिकता प्रदान करेगा। भारत में रह रहे मुसलमानों को किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। यह बात स्वंय प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी भी कह चुके है कि भारत में मुसलमानों की नागरिकता पर कोई भी आच नहीं आयेगी। इस मौके पर रहीश, जावेद, हाफिज शारिकउद्दीन, निजाम, अनीस आदि लोग उपस्थित रहे
