Anil Kapoor Nana Patekar Film: उदय शेट्टी और मजनू यानी नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है।

अक्षय कुमार की फिल्म में हुई नाना पाटेकर और अनिल कपूर की एंट्री, जून 2025 में होगी रिलीज

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म में कुछ नए स्टार्स जुड़े हैं। नहीं! इस फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ (वेलकम 3) नहीं है। इस फिल्म का नाम ‘हाउसफुल 5’ है। जी हां, नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाली है। बता दें, मेकर्स ने ‘हाउसफुल 4’ के लिए भी नाना पाटेकर को साइन किया था। हालांकि, साल 2018 में जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तब एक्टर ने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

कास्टिंग पर हो रहा है काम

साजिद नाडियाडवाला की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ के पांचवें पार्ट की कास्टिंग पर काम चल रहा है। Peepingmoon.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। बता दें, ये फिल्म 6 जून, 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

 

बॉबी देओल भी हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा

नाना पाटेकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख और चंकी पांडे भी हैं। जी हां, आखिरी पास्ता के रूप चंकी पांडे की ‘हाउसफुल 5’ में वापसी होने वाली है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने हाउसफुल 1, 2, 3 और 4 के अन्य अभिनेताओं से भी संपर्क किया है। वहीं बॉबी देओल को भी इस फिल्म में कास्ट करने की बात चल रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *