(मथुरा)(ए.के.शर्मा) एसएसपी आवास पर फरियाद लेकर आये बिल्डर की कार का शीशा तोडकर अज्ञात चोर बैग निकाल ले गये। जिसमें करीब चार लाख रूपये थे। सुबह करीब साढे दस बजे एसएसपी आवास के ठीक सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस टीमों का गठन कर घटना का खुलासा करने के लिए लगा दिया गया। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि एक गाडी आई थी, उसकी साइड का शीशा तोड़कर बैग ले गये हैं।

पुलिस ने तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही की। हाइवे क्षेत्र में वह बैग मिल गया है। टीमें लग गई हैं जल्द ही मुल्जिम गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पीडित दीपक गुप्ता ने बताया कि एसएपी ने मिलने आये थे। वह फरीदाबाद से गाडी से यहां आये थे। गाडी खड़ी कर वह एसएसपी से मिलने चले गये। इसी बीच सीसा तोड कर बैग निकाल लिया गया। बैग में करीब चार लाख रुपये रखे थे जिससे लेबर और स्टाफ की पेमेंट करनी थी। एसएसपी आवास के बाहर जो संतरी खडे हैं उन्हें भी बोलकर गया था कि सामने गाड़ी खड़ी है ध्यान रखना, चालक अभी पंचर लगवाने के लिए गया है। इसके बाद भी यह घटना हुई है, यहा बडे आश्चर्य की बात है। रुकमणी बिहार में एक प्रोजेक्ट बना रहे हैं। जहां काम चल रहा है वहां कुछ गुंडे हैं वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गाडी खडी कर लेबर के साथ मारपीट कर रहे हैं। छह तारीख का मामला है अब तब सभी थाने में घूम आये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दीपक गुप्ता के साथ आये कार चालक भीम सिंह ने बताया कि एसएसपी के साथ मीटिंग थी। वह गाडी में पंचर लगवाने गया था, पीछे से किसी ने आकर कांच तोड़कर बैग निकाल लिया। सूट केस में साहब का कुछ जरूरी सामान था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *