लईक सैफी
टाण्डा।
ब्लॉक भगतपुर-टाण्डा के प्राथमिक विद्यालय कुकरझुन्डी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सौर मंडल की भलीभांति जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित नक्षत्रशाला का बृहस्पतिवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उद्घाटन अमल में आया।प्राथमिक विद्यालय कुकरझुण्डी में बनी नक्षत्रशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला सचिव मित्रपाल सिंह तोमर व मण्डल अध्यक्ष भोजपुर मनोज कुमार ने शिरकत की।जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रामप्रधान महेन्द्री देवी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता ने कहा कि नक्षत्रशाला के निर्माण से विद्यालय के बच्चों के ज्ञान में इजाफा होगा।इसके माध्यम से बच्चे जहां ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया से रोमांचित होंगे,वहीं उन्हें ब्रह्मांड से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत करने में भी मदद मिलेगी।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, दानवीर सिंह,सहित कपिल कुमार शर्मा, राजकुमार, राजेन्द्र कुमार, सरिता, कैलाश बाबू,ग्राम विकस अधिकारी अनिल कुमार भारती, रोजगार सेवक होराम सिंह, पंचायत मित्र मनीषा कुमारी आदि उपस्थित रहे।