रिपोर्ट- राशिद पठान
झांसी मनस्विनी की टीम ने रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में हवाना होटल में विशेष बैठक आयोजित की।
रजनी गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना हैं। महिला सशक्तिकरण देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे रचनाकार होती हैं। अगर आप उन्हें सशक्त करें, उन्हें शक्तिशाली बनाएं, प्रोत्साहित करें, यह देश को प्रगति की ओर ले जाने वाला एक बेहतर कदम है। इस दिशा में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 33% आरक्षण और तमाम महिलाओं के हित के लिए उपलब्ध योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
रजनी वर्मा ने महिला सशक्तिकरण के साथ उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए बात की।
सभी सदस्यों ने इस पर अपने-अपने विचार रखे।
संगोष्ठी में रजनी गुप्ता, रजनी वर्मा , मीनू चावला रितु सैमसन रचना सोनी उर्मिला पटेरिया रेनू शुक्ला सोनम गुप्ता सुमन शर्मा मोनिका गुप्ता पूर्वा गुप्ता रामश्री बरसैंया मीनाक्षी बामी राशि गुप्ता इत्यादि शामिल हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *