लईक सैफी
टाण्डा जिला रामपुर।
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपा।समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।ज्ञापन में कहा गया है कि बेमौसम बारिश एवं तेज हवाओं के चलते खराब हुई गेहूं की फसल का लेखपालों के जरिए मौका मुआयना एवं आकलन कराकर शीघ्र किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। छुट्टा एवं आवारा पशुओं को पकड़वाकर नजदीकी गौशाला में भिजवाया जाए। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि किसानों ने अपने खेतों में जो गाना लगवाया था वह बीमारी के कारण खेत में खड़े-खड़े सूख गया। इसके अलावा आलू, मटर व सरसों की खेती को आवारा पशु खा रहे हैं। इन हालात में किसानों को साटा धान लगाने की अनुमति दी जाए। किसानों पर कर्ज की वसूली को फसल आने तक स्थगित किया जाए। चेतावनी दी गयी कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर भाकियू के जिला सचिव साबिर अली,नगर अध्यक्ष मजहर अली उर्फ लाला,बलजीत सिंह, फारूक अली, मुरारी पूरन सिंह चौहान,राजपाल सिंह, राजकुमार,निशान सिंह, मारूफ अली, राजाराम, प्रताप सिंह, जावेद, विपिन राजा, हीरा सिंह, नगर अध्यक्ष मजहर अली उर्फ़ लाला, रोहतास सिंह, आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।