झांसी! श्री चित्रगुप्त पीठ वृन्दावनधाम, के महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी के झांसी आगमन पर समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा शाल, श्रीफल, माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।
आचार्य सच्चिदानन्द जी ने अपने उद्बोधन में अवगत कराया कि वृन्दावनधाम में सबसे विशाल भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मन्दिर निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमि पूजन सम्पन्न किया जा चुका है। मन्दिर में सभी धर्मों के श्रद्धालु पूजा अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। परिसर में ही वृद्धाश्रम, शिक्षण संस्थान स्थापित किया गया है, तथा शीघ्र ही वृहद स्तर पर धर्मशाला भी निर्मित की जायेंगी। आचार्य जी ने कहा उनका उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा आयोजित कर सभी धर्मों में श्री चित्रगुप्त जी के अवतरण के उद्देश्य, प्रत्येक जीव के उनके कर्मों का लेखा जोखा आदि क्रियाकलापों को जन-जन तक पहुंचाना है। उक्त अवसर पर श्री चित्रगुप्त पीठ के भजन सम्राट विकल्प खरे, बुन्देलखण्ड प्रान्त प्रमुख प्रशान्त सक्सेना, अ.भा.कायस्थ महासभा उ.प्र. मध्यांचल के प्रान्तीय मंत्री आनन्द कुमार सक्सेना, प्रवक्ता एड. अजय कुमार सक्सेना, राघवेन्द्र खरे, डॉ अंजनी श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सक्सेना, कपिल खरे, सुधीर सक्सेना एवं अवध श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।