झांसी! गरौठा के ग्राम दुरखुरू में ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में झांसी कैथोलिक सेवा समाज के तत्वाधान में पावर परियोजना का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिसकी लोगों ने तालियां बजाकर खूब सराहना की। इस मौके पर संस्था के उप डायरेक्टर मुकेश फादर ने बताया की झांसी कैथोलिक सेवा समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रामीण अंचल की महिलाओं एवं किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। संस्था का प्रयास है की ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाए।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अशोक कुमार, जेयोराम लकरा आदि ने भी अपने विचार रखे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्र/छात्राओं को संस्था द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक रोहिणी देवी ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र अहिरवार, ब्रदर बरथो, रचना देवी,मालती देवी,आंगनवाड़ी उमा,सहयोगी अमन बौद्ध ,रवि कुमार,रोशनी देवी,दीपा कुमारी सहित बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं, किशोरियाँ व ग्रामवासी मौजूद उपस्थित रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *