गुरसराय(झाँसी)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा गुरसराय द्वारा 88 वी महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में विशाल मूल्यनिष्ट समाज का करने निर्माण निकाली शांति सद्भावना शिवरथ यात्रा ने पूरे नगर मे शिव भोलेनाथ का पूजन और स्वागत सत्कार कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने की।मेजर अखिलेश पिपरैया,प्रहलाद सिंह,अशोक पटेल, तेजसिंह पटेल,शिवदयाल पटेल,हरपाल पटेल,रामचरण पटेल,भारत यादव,राजकुमार द्वारा ब्रह्माकुमारी आश्रम मे शिव पूजन किया गया।यात्रा मे सजी मनमोहक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें श्री सीताराम,राधे कृष्ण,लक्ष्मी नारायण,दुर्गा,हनुमान जी,झाँसी की रानी,झलकारी बाई,भारत माता घोङे पर सवार होकर राष्ट्र ध्वज लेकर चल रहे थे।वही दूसरी ओर भाई बैनर लेकर एवं माताएं शिवध्वज् लेकर मंगल गीत गाती चल रही थी।यात्रा को लेकर पूरे नगर मे उत्साह छाया रहा।जगह जगह शिव यात्रा का भव्य स्वागत रमेश मौर्या,डॉ.विवेक कटियार,डॉ अरजरिया,पाठक टेंट हाउस,विनोद अग्रवाल,सोनाली सूट कलेक्शन,अशोक अग्रवाल,बिलैया ऑटो सर्विस सेंटर,ओम प्रकाश बिलैया,संजीव पांचाल समस्त नगर वासियों ने रंगोली सजाकर,फूल वर्षा कर 56 भोग सजाकर एवम प्रसाद वितरण कर रथ यात्रा का स्वागत किया।यात्रा का उद्देश जन जन तक परमात्मा शिव का सत्य सन्देश पहुंचाना,स्वयंभू स्वयं धरा पर आकर विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं,यह भारत पुनः स्वर्णिम भारत बन रहा है।सम्पूर्ण रथ यात्रा में पुलिस स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।इस रथ यात्रा में मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी के चित्रा दीदी,गुरसराय केंद्र प्रभारी बी के कविता दीदी,बरुआसागर केंद्र प्रभारी बी के उमा दीदी,बी के रचना दीदी,बी के पूजा दीदी,बी के कल्याणी दीदी,बी के आरती दीदी,बीके मोहिनी दीदी,बीके अंकिता दीदी,मनू,अनु,साक्षी,दीक्षा,हिमांशी,तृषा,आस्था,माही,आकांक्षा तिवारी,परी,बेटू,अक्षिता,आकृति, मिष्टी,राशि गुप्ता,पिंकी,कृष्णा,राघव, हर्षिल,राजेंद्र बिलैया,गोविंद दास बिलैया,नरेंद्र अग्रवाल,सत्येंद्र अग्रवाल, सीताराम कुशवाहा,प्रदीप अशोक,नीलू अग्रवाल,संजीव पांचाल,कौशिक नुनार वाले,भोला पटसारिया इत्यादि समस्त नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।अंत में गुरसराय केंद्र प्रभारी बी के कविता दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।