झाँसी! आज होमियोपैथी में बाल के द्वारा सफल इलाज पर डॉ मोनिका गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया शोध पत्र में
पटना अधिवेशन भवन सभागार में आयोजित नेशनल कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ होमियोपैथिक में झाँसी की डॉ मोनिका गोस्वामी ने होमियोपैथी में बाल द्वारा असाध्य रोगों को ठीक करने पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया इस कॉन्फ़्रेंस में विश्व विख्यात डॉ फारूख जे मास्टर (मुंबई ) सहित पूरे देश से आये होमियोपैथिक चिकित्सकों ने डॉ मोनिका गोस्वामी के शोध पत्र की सराहना की एवं कार्यक्रम में डॉ गोस्वामी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया