लईक सैफी
टाण्डा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र नेकपुर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद के दिशा-निर्देशन में 50-50 के दो बैचों में एफ़एलएन प्रशिक्षण बृहस्पतिवार से आरंभ हो गया। यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर बीईओ सद्दीक अहमद ने कहा कि शिक्षक पूरी गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें और फिर इस प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए तौर-तरीकों को अपने विद्यालय में लागू कर बच्चों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने में करें।प्रशिक्षण के दौरान एआरपी वसीम राजा, सुभाषचंद्र, मोहम्मद अनीस,सतवीर सिंह और सुरेन्द्रपाल सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया।विभिन्न आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण को अंजाम दिया गया।प्रशिक्षण को व्यवस्थित करने में अब्दुल वाजिद,हर्ष यादव,केपी सिंह,गौरव कुमार और मोहम्मद उमैर ने सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह,अशरफ अली पाशा,निधु देओल, शीवा निसार,नाज़िया तबस्सुम, रुखसाना,मयंक भारद्वाज, इंसाफ अली, इंद्रेश कुमारी, इरफान अली,आरिफ हुसैन,पंकज सागर,फरहाना मलिक, कौशल कुमारी, शोभा खन्ना, चंचल, अनीता,आरती,कविता रानी,अतुल कुमार, रिंकल चौधरी, भारती, जीतू सिंह और इंतिज़ाम अली आदि मौजूद रहे।
