खेलों से खिलाड़ियों का शरीर स्वस्थ एवं मजबूत होता है,पालिकाध्यक्षपति सरफराज आलम,
लईक सैफी
टाण्डा जिला रामपुर।
नगर के मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे खान कप, फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल मैच में शाइनिंग क्लब टाण्डा ने यूनाइटेड क्लब को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। खान फुटबॉल कप का फाइनल मुकाबला शाइनिंग क्लब और यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया।दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी।फाइनल मुकाबले में शाइनिंग क्लब की टीम ने यूनाइटेड क्लब को 4-1 के गोल से शिकस्त दी।इस तरह शाइनिंग क्लब खान कप का विजेता बना।
टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शाइनिंग क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद वसीम को तथा श्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जहीर ज़िया को दिया गया।मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस मौके पर हाजी सरफराज आलम ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का शरीर स्वस्थ एवं मजबूत होता है।मैच रेफरी अजहरुद्दीन लाइन मैन,अज्जू और ताहिर रहे। कमेंट्रेटर की भूमिका सईद सागर, वसीम अकरम ने निभाई, स्कोरर कारी रिजवान और आयोजक सगीर गुड्डू, महफूज मुन्ना, रिजवान कुरेशी, खालिद अली, जुबैर आलम, वसीम अहमद, नाजिम अली जाहिद कैलिस, तस्लीम मिस्त्री, हाफिज सबूर, इकबाल आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *