(मथुरा)(ए.के.शर्मा) तीन बार सांसद रहे तेजवीर सिंह ने आज लखनऊ में उ.प्र. विधानसभा में भाजपा की तरफ से राजसभा सदस्य के प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उ.प्र. लोकसभा प्रभारी बैजंत पाड्या प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में राज्य सभा सीट के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। उनका नामाँकन कराने के लिए मथुरा से बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्त्ता लखनऊ पहुंचे थे।
लखनऊ पहुंचे गोवर्धन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, महानगर अध्यक्ष धनश्याम लोधी, जिला महामंत्री राजवीर चौधरी, राजू यादव, हरेन्द्र शर्मा एड., जिला उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, पूर्व महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु, जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी, अनिल चौधरी, जगदीश कुन्तल, निरंजन सिंह धनगर, सौरभ चौधरी, विकास चौधरी, गिरीश अग्रवाल, मोहन लाल शर्मा, रामधन शर्मा आदि ने इस उपलब्धि के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताया है।
यूपी में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के सभी सात उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में नामांकन दाखिल किया।
सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दो दो सेट निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंपे।