झांसी! समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0)-2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी की क्रियाशीलता को एंव कंट्रोल रूम में देखा नकल विहीन व शुचितापूर्ण आरओ/एआरओ परीक्षा जनपद के सभी 41 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में प्रथम पाली में 7289 एवं द्वितीय पाली में 7368 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में रहे परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोबाइल व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रही पाबंदी शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपन्न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने दी समस्त अधिकारियों एवं परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को दी बधाई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रा0)- 2023 की जनपद में 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दो पालियों में 41 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 09:30 से दोपहर 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 03:30 बजे तक संपन्न हुई।