झांसी! इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य वेटरन गजेंद्र सिंह यादव ने अपनी ही बिल्डिंग में राम जी 3D कोचिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन समारोह किया जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल नीरज चौरे, कमांडिंग ऑफिसर 331 फील्ड हॉस्पिटल और विशिष्ट अतिथि इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वेटरन जनक सिंह एवं उनकी पूरी झांसी की टीम रही। इस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा रिबन काटा गया और दीप प्रज्वलन किया गया। आइवीओ टीम के अध्यक्ष ने बताया कि हमारे टीम के सदस्य वेटरन गजेंद्र सिंह के द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल है जिन्होंने अपना ध्यान शिक्षा की ओर बढ़ाया क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी है जिससे हर एक रास्ते खुलते हैं। कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर जितेंद्र और राम जी की भी तारीफ की कि वह एक अच्छी फैकल्टी के द्वारा, इस क्षेत्र में अच्छा इंस्टीट्यूट चलाने जा रहे हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि को भी धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने रविवार होते हुए भी अपना समय निकाला और इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में सैकड़ो छात्र, उनके माता-पिता एवं इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन के कई दर्जन सदस्य शामिल हुए, जिनमें से कुछ नाम इस प्रकार है। वेटरन जनक सिंह, रामजीलाल गोस्वामी, इंद्रपाल कुशवाहा, आर डी फौजी, प्रकाश बिरला, चंद्रभान सिंह, किशोरी लाल, ओम प्रकाश, मानसिंह यादव, एस बी यादव, करण सिंह, युवराज सिंह परिहार, गोरेलाल अहिरवार , आर पी यादव, संजय खरे, पी एन शुक्ला, गजेंद्र सिंह, प्रकाश यादव, सुरेंद्र कुमार राजपूत, शंभू दयाल, बाबू सिंह तोमर, मातादीन कुशवाहा, उमाकांत पाठक, हसीर अहमद, जीडी कुशवाहा, हरकिशन सिंह, छोटेलाल कुशवाहा, एसके दिवाकर, आरसी शिवहरे, धन सिंह, जागेश सहित आदि उपस्थित रहें।