टीम इंडिया के हरफनमौला रविंद्र जडेजा के पिता का एक इंटरव्यू हाल ही में सामने आया है, जिसमें वह अपनी बहू और भाजपा विधायक रीवाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि उनका बेटा अपनी पत्नी की वजह से परिवार से अलग हो गया है। हालांकि कुछ ही घंटों बाद ही रविंद्र जडेजा का इस इंटरव्यू पर रिएक्शन सामने आया है। जडेजा ने इस इंटरव्यू में कही गई सभी बातों को निरर्थक और झूठा बताया है। वहीं इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताते हुए उन्होंने फैंस से इसे नजरअंदाज करने की भी अपील की है।
रविंद्र जडेजा ने एक्स पर ‘आइए स्क्रिप्टेड साक्षात्कार में कही गई बातों को नजरअंदाज करें’ के कैप्शन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है, “हल्मा दिव्या भास्करम के बेतुके इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं। एक तरफ कुछ कहना है, जिसे मैं नकारता हूं। मेरी पत्नी की छवि धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा है वह वास्तव में निंदनीय एवं अशोभनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है जिसे मैं सार्वजनिक रूप से न कहूं तो बेहतर है। आपका धन्यवाद।”
बता दें, रविंद्र जडेजा के पिता ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।”
