बुज़ुर्गों एवं दिव्यांगों का समाज में महत्व व उनका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट– राशिद पठान
झांसी! आज दिनांक 29.01.2024 को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के माह जनवरी की आंतरिक गतिविधि के अंतर्गत एसपीसी कैडेट्स को वृद्धों/बुज़ुर्गों एवं दिव्यांगों का समाज में महत्व व उनका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सीमा तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण रावत जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके उपरांत विद्यालय की एसपीसी छात्राओं ने बेटी हिंदुस्तान की गाने में अपने साहस और शौर्य से भरे नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय की एसपीसी नोडल श्रीमती असमा खान द्वारा वृद्धों व बुजुर्गों और दिव्यांगों का महत्व एवं किस प्रकार उनकी बेहतर ढंग से सेवा की जा सकती है विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ सीमा तिवारी जी को सम्मानित किया गया।विकलांग होने के बावजूद अपने शौर्य व साहस का परिचय देते हुए कैसे उन्होंने अपनी हिम्मत से डकैतों से लड़कर व पुलिस की सहायता से अपने परिवार को बचाया।डॉ सीमा तिवारी जी ने सभी विद्यार्थियों को बुजुर्गों और दिव्यांगों की सेवा करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही अपने जीवन से जुड़ी साहस भरी कहानी के बारे में भी छात्राओं को बताया तत्पश्चात उप प्रधानाचार्य श्रीमती निधि चौहान जी ने सभी विद्यार्थियों को एटीट्यूड का अर्थ व पॉजिटिव एटीट्यूड का महत्व समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरन रावत जी ने छात्राओं को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कैडेट्स की उज्जवल भविष्य की कामना की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *