गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना हर इंसान का फर्ज है
झांसी! आज दिनांक 28 जनवरी 24 को सुगत बुध्द विहार चैरिटेबल ट्रस्ट पारीछा झांसी के तत्वावधान में डॉ अम्बेडकर पार्क नगर पंचायत बड़ागांव झांसी में जरुरतमन्द लोगों को कम्बल वितरण समारोह संपन्न हुआ बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्षु महासंघ एवं ट्रस्ट पारीछा भदन्त कुमार काश्यप महाथेरो ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की इं नरेन्द्र कुमार जी अधिशासी अभियन्ता मुख्य सलाहकार प्र, सु बु वि समिति पारीछा मुख्यातिथि रहे,विशिष्ट अतिथि इं बिपिन आर्या जी सहायक अभियंता इं सुभाष चंद्रा जी अवर अभियंता उपाध्यक्ष इं अमित कुमार सुमन जी अवर अभियंता आयु राजेश कुमार कुरील जी लेखाधिकारी आयु राजीव जी कैमिस्ट आयु कमलेश कुमार बौद्ध जी कोटरा सचिव प्रबन्धन समिति पारीछा ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस सराहनीय प्रयास करने के लिए बडगांव समिति ने ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने पँचसील की पट्टिका से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त आयु कमलेश कुमार चौधरी जी संयोजक डॉ अम्बेडकर बड़ागांव ने किया।
आयुष्मान महिरवान अहिरवार जी आयु राजेश कुमार जी आयु कैलाश बौद्ध जी आयु राघवेन्द्र जी संघप्रिय जी बु उ कु महक जी आयुष्मति शोभा जभारती जी स्वेता जी बौद्ध उपासक उपासिकायें उपस्थित रहे। सभी धम्मबन्धुओं ने संविधान पर सामूहिक रूप से गीत गाया गया
