झांसी! राज्य मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवम कौशल विकास जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला समन्वयक मा.राज कुमार जी की अध्यक्षता , यशस्वी एम एल सी श्रीमती रमा निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवम बिपिन बिहारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनकर सक्सेना के विशिष्ट आतिथ्य में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला विपिन बिहारी इंटर कॉलेज झांसी में आयोजित किया गया आरम्भ में मुख्य अतिथि के साथ समन्वयक व समाज सेवियों ने मिलकर भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बाधाओं को लाल रिबन के रूप में काट कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात जिला समन्वयक राजकुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया रोजगार मेले में 18 कंपनियों ने प्रतिभाग किया , जिसमें स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, डायल एस आई एस, एक्साइड, टाटा होम हेल्थ केयर पुखराज हेल्थ केयर, टू जीरो फाइव जीरो होम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों के प्रतिनिधि ने मेले में साक्षात्कार लेकर प्रतिभागियों का चयन किया। मेले में 583 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 242 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया, मुख्य अतिथि के आशीर्वचन को शत प्रतिशत सत्य कहते हुए संचालन कर रहे अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी अशोक अग्रवाल काका ने कहा कि रोजगार मेले में नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ये समझ कर अपनी नियुक्ति को समझना होगा कि उन्हें फिलहाल इसे सर्विस नहीं अपितु ट्रेनिंग पीरियड मानना होगा ताकि भविष्य में उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र के साथ बेहतर प्लेसमेंट मिल सकें

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *