झांसी! आज कम्पोजिट विद्यालय किल्चुवारा बुजुर्ग झांसी में बीएलओ डॉ नरेन्द्र के संचालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस जोर शोर से मनाया गया।इस अवसर पर श्री कुलदीप कुमार,निशा श्रीवास्तव, श्रीमती संगीता गुप्ता, कल्पना कुशवाहा, श्रीमती नेहा सोनी, श्रीमती अनीता पाल, सफाई कर्मी मनोज, सफाई कर्मी मोहन अहिरवार, रसोईया जयंती,सुमन, लच्छो,पूनम, नागरिक श्री शिशुपाल, कैलाश पूर्व प्रधान, जयराम, अनिल, घनश्याम,जाहर सिंह पूर्व प्रधान, बृजेन्द्र सिंह नेताजी आदि उपस्थित रहे। डॉ नरेन्द्र ने समस्त जनों को शपथ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय वर्ग भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे