भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित,दो सप्ताह तक 30 शिक्षक करेंगे भागीदारी

प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा संस्थान एवं टेक्नोलॉजी इनेबल केंद्र द्वारा दो साप्ताहिक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन युवा सामाजिक विज्ञान शिक्षकों हेतु किया जा रहा है। कोर्स डायरेक्टर डॉ काव्या दुबे ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। क्षमता निर्माण कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित है। इसके अंतर्गत 30 युवा सामाजिक विज्ञान शिक्षकों को शिक्षा के अंतर्गत आने वाली अनेक नवीन प्रणालियों, विषयों, शोध प्रविधियों पर देश के अनेक विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रथम दिन बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के पुस्तकालय विज्ञान के प्रो विनीत कुमार ने सामाजिक एवं शैक्षणिक शोध और सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक पद्धतियों की प्रकृति पर व्याख्यान दिया। इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नई दिल्ली के शिक्षा विभाग के प्रो अमित आहूजा ने रिसर्च प्रपोजल के निर्माण एवं शोध में साहित्य पुनरावलोकन के महत्व के विषय में जानकारी दी।

नई दिल्ली के प्रो विजय वर्मा ने शोध में उपकल्पना निर्माण, प्रकार एवं एवं उपकल्पना के विभिन्न परीक्षणों के संबंध में अवगत कराया। झलकारी भाई महिला महाविद्यालय झांसी के प्रो एस एस कुशवाहा ने शोध के विभिन्न चरणों के संबंध में आने वाली समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर कोर्स सह समन्वयक डॉ सुनील त्रिवेदी, आयोजन सचिव डॉ शंभू नाथ सिंह, डॉ मनीषा जैन, डॉ गुरदीप त्रिपाठी, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ गजला अहमद, डॉ शिवांगी निगम, डॉ भुनेश्वर मस्तानिया, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ अमित कुशवाहा, शिखा खरे, प्रतिभा खरे, राधा गुप्ता एवं नेहा पाठक उपस्थिति रहीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *