(मथुरा)(ए.के.शर्मा) श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष हमेशा से मामले को टालने का प्रयास करता रहा है और हिंदू पक्ष चाहता है कि सुनवाई जल्द से जल्द हो। इसीलिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष द्वारा एक याचिका लगाई थी कि मथुरा में चल रहे सभी कृष्ण जन्म भूमि से संबंधित मुकदमों को इलाहाबाद न्यायालय सीधे सुनवाई करे। हिंदू पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद कोर्ट द्वारा एक आदेश दिया गया था कि मथुरा में लंबित सभी कृष्ण जन्म भूमि से संबंधित मुकदमे अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुने जाएंगे,
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई अगली डेट पर ही होगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष हमेशा से इस मामले को लंबा खींचना चाहता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सर्वे का आर्डर हो चुका है, उस सर्वे को रोकने के लिए भी मुस्लिम पक्ष ने बहुत प्रयत्न किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी मुस्लिम पक्ष को लौटा दिया। न्यायालय जो फैसला देता है वह सबूत के आधार पर देता है, इसलिए न्यायालय का सम्मान करना चाहिए। मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश मानना चाहिए, मुस्लिम पक्ष को सर्वे का आर्डर का सम्मान करना चाहिए।