(बरसाना)
बरसाना के पदमफौजी स्पोर्ट्स अकेडमी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 43 वां क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। 43 वें टूर्नामेंट पर पंजाब और हरियाणा की टीम के मध्य में हुआ। हरियाणा ने टाक्स जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं टूर्नामेंट के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में बरसाना थाना प्रभारी अरविन्द कुमार निर्वाल रहे। वहीं अरविंद कुमार निर्वाल ने पीच पर बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। सैकड़ो दर्शकों के बीच पंजाब और हरियाणा के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला हुआ। प्रेमचंद उर्फ गुड्डू खण्डेलवाल व राजेंद्र हंस ने आज के मैच की एम्पायर की ।43 वां क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभावसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बरसाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल, बरसाना चैयरमेन प्रतिनिधि पदमफौजी, पंजाब नेशनल बैंक के बरसाना शाखा प्रबंधक सुभाष सिंह, गुड्डू सैठ, महेश गौड़, शंकर सैठ, बरसाना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, ओम प्रकाश, दिनेश परमार, कलुआ गौड़, टीकम सिंह, लव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे