बाडी धौलपुर राजस्थान । शिविर संयोजक विष्णु महेरे ने बताया कि निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 10 जनवरी बुधवार को आयोजित होगा एवं नेत्र के ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.जतिन गर्ग नवज्योति नेत्रालय मुरैना पर किए जाएंगे एवं 10 जनवरी बुधवार को मरीजों की जांच एवं एडमिशन होंगे जिनका बस द्वारा मुरैना ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा जिसमें समिति द्वारा आवास ,ऑपरेशन भोजन ,दवाइयां सब निशुल्क रहेगा इस बाबत एक मीटिंग सत्यनारायण धर्मशाला बाड़ी में अपना घर के राष्ट्रीय संयोजक सचिव सुनील गर्ग के अगुवाई में हुई जिसमें पोस्टर का विमोचन किया गया और समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई इस मौके पर संयोजक विष्णु महेरे,मनोज मोदी, रामनिवास गर्ग , रामनिवास अग्रवंशी, अध्यक्ष मुनीश बंसल ,सचिव भुवनेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग ,गोपालदास गर्ग ,बनवारी सराफ,प्रमोद सिंघल, जगन्नाथ कोली, प्रमोद सिंघल, विजय सिंघल, हरिओम सिंघल ,हरिओम बंसल,अनिल मंगल , जे के , शिव शंकर बिंदल, हरिओम अग्रवाल,आदि मौजूद रहे