(मथुरा)(ए.के.शर्मा) बिजली एसडीओ एवं जूनियर इंजीनियर के मध्य हुए विवाद में गाज जूनियर इंजीनियर पर गिरी है। विभाग ने जेई को निलंबित कर दिया है। जबकि एसडीओ की तहरीर पर जेई के खिलाफ थाने मंे रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं जूनियर इंजीनियर के खिलाफ हुई इस कार्यवाही को साथी जेई पचा नहीं पा रहे हैं। जेई का कहना है कि यह कार्यवाही एक तरफा है, कार्यवाही करने से पहले विभागीय अधिकारियों ने उनके पक्ष को समझने का प्रयास नहीं किया है। इससे जूनियर इंजीनियर के बीच नाराजगी बढ़ गई है। मामला शहरी मंडल के जयगुरूदेव सब डिवीजन कार्यालय से जुडा है। यहां एसडीओ के तौर पर रिषभ शर्मा तैनात हैं।

रिषभ शर्मा का आरोप है कि उनके एक अधीनस्थ जेई ने उनके साथ अभद्रता की है। जेई ने गाली गलौज करते हुए मारपीट तक कर दी। अधीनस्थ जेई के विरूद्ध एसडीओ ने थाने में तहरीर भी दी थी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। कार्यवाही गो बढते तो यह मामला तूल पकड़ सकता है। साथी के खिलाफ कार्यवाही से जूनियर इंजीनियर में नाराजगी बढती जा रही है।वही एसई बोले विवाद खत्म हो गया है।एसई शहर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगाये गये आरोपों को भी वापस ले लेंगे। अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं रह गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *