उरई,ऑल रिजर्व टीचर्स यूनियन उत्तर प्रदेश जालौन के तत्वाधान में शिक्षा की जननी, कवियत्री एवं समाज सुधारक राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की जयंती एसआरपी शिक्षण संस्थान में शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई! इस अवसर पर शिक्षा संगोष्ठी शिक्षा शिक्षा संगोष्ठी में अतिथि वक्ता वरिष्ठ समाज से भी डॉ रामाधीन ने महामना ज्योतिबा पहले एवं सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया की उन्होंने किन विषम परिस्थितियों में कट्टरपंथियों के तीव्र विरोध के बावजूद भी शिक्षा देने का काम शुरू किया और लड़कियों एवं शुद्रो के लिए प्रथम विद्यालय की स्थापना की,शिक्षाविद अशोक राठौर ने समाज में समता सामानता स्वतंत्रता एवं भाईचारा कायम करने के लिए महापुरुषों की की मानवतावादी विचारधारा को अंगीकृत करने का आवाहन किया!
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह शास्त्री ने भारत की पहली महिला शिक्षा का सावित्रीबाई फुले दंपति के त्याग बलिदान एवं संघर्ष को देखते हुए उन्हें भारत रत्न की उपाधि देने की मांग की! बृजेश गौतम ने शिक्षा गीत के माध्यम से संबोधन करते हुए कहा की लड़कियों एवं गरीब मजदूरों की शिक्षा के लिए हम सभी को आगे आना होगा प्रवेंद्र पाल सिंह एवं प्रेम कुमार कुशवाहा ने युवाओं से बहुजन महापुरुषों एवं इतिहास से सबक लेते हुए आगे बढ़ने का आवाहन किया! संगोष्ठी को सुनील दत्त चौधरी, राजेंद्र चौधरी,नाथूराम बौद्ध,रामसनेही बाबू, कमलेश प्रजापति प्रबंधक,कुलदीप गौतम प्रधानाचार्य,भूरी देवी गोमती देवी आदि ने भी भी संबोधित किया! इस अवसर पर मुख्य रूप से जयप्रकाश गौतम पवन कुमार रविंद्र कुमार सुनील कुमार प्रताप नारायण मनोज कुमार श्रीवास मीना अहिरवार रिक्सना गौतम निशा कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, दीनदयाल श्रीवास प्रियंका सुहानी श्रीवास्तव ममता राजपूत स्वाति त्रिपाठी गौरी त्रिपाठी खुशी हरिशंकर उदय सिंह शैलेंद्र कुमार दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे! संचालन एवं आभार प्रर्वेंद्र पाल सिंह ने व्यक्त किया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *