प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को होली पब्लिक स्कूल महेन्द्रा एंकलेव शास्त्री नगर, गाजियाबाद के प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन प्रबन्धक ड़ा0 दिनेश गुप्ता शिक्षाविद द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा गुप्ता प्रधानाचार्य ने किया, मुख्य अतिथि “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” के संस्थापक/अध्यक्ष समाजवादी विचारक राम दुलार यादव रहे, संचालन अंशु भावना ने किया, स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अविभावकों, अतिथियों तथा बच्चों की वाह-वाही लूट ली, स्वागत गीत बेजोड़ रहा, केक काटकर नव वर्ष की बधाई दी गयी तथा सुख, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी|
कार्यक्रम में ड़ा0 दिनेश गुप्ता ने अतिथियों का सम्मान करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, शिक्षा के महत्व को समझाया तथा अनुशासन, लगन और कठिन परिश्रम से शिक्षा ग्रहण कर कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया|
मुख्य अतिथि समाजवादी विचारक शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि पुस्तक “अज्ञान के जमे हिमखंड को तोड़ने के लिए एक कुल्हाणी है”, तथा ड़ा0 अंबेदकर को उद्घृत करते हुए कहा कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा”| नव वर्ष की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि शिक्षा से केवल आप की जीविका चले, आप सेवा कार्य मे लग जाय, वह तो केवल आप को सुख प्रदान करेगी, लेकिन शिक्षा से जो ज्ञान प्राप्त होता है उससे देश और समाज की उन्नति का विचार करते है, वही असली शिक्षा है| आज चारों तरफ भय, नफरत, असहिष्णुता का वातावरण जो बन रहा है, वह हमारी अज्ञानता के कारण है| हमारे देश में मनीषियों और विद्वानों ने जो ज्ञान का प्रकाश फैलाया, वह भाईचारा, सद्भाव, प्रेम, सहयोग और समर्पण का है, त्याग की भावना से समाज द्वारा जो भी हमें मिला है, वह समाज को किसी न किसी रूप में लौटाना ही धर्म है, यह समझते हुए कि शिक्षा, चिकित्सा तथा रोजगार जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है, हमें कार्य करना चाहिए|
कार्यक्रम के अंत में उषा गुप्ता जी ने सभी अध्यापिकाओं, कार्यकर्ताओं, अतिथियों, और छात्रों का धन्यवाद करते हुए नव वर्ष की बधाई दी| रवीन्द्र कुमार, प्रीतम सिंह, रश्मि, कंचन, जांहवी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया|

भवदीय

अंशु भावना
(शिक्षिका)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *