अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कहर के कारण कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसों में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
घने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण रुदौली के भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार आधी रात करीब डेढ़ बजे के बाद एक के बाद एक कई वाहन अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमे एक ट्रक चालक का पैर फैक्चर हो गया तो वहीं कार में सवार दो महिलाओं को भी चोट आई है।
झांसी डिपो की एक बस भी दुर्घटना की शिकार हो गई। हालांकि बस में यात्री नही थे। पुलिस ने कुछ घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया है तो वहीं कई को मामूली चोटें आईं। जिन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया है। वाहनों के आपस में टकराने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की रफ्तार धीमी रही और जाम की स्थित बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भेजा। क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा यातायात सुचारू कराया गया।
ट्रक में सवार उसके भाई आरिफ पुत्र जग्गू को मामूली चोटें आई हैं। इसी ट्रक में पीछे से एक कार टकरा गई जिससे उसमे सवार अंजू पति डॉ. पंकज कुमार (30) निवासी नाका चुंगी अयोध्या का बायां हाथ फैक्चर हो गया तो वही साथ मे रहीं अनीता (22) पति शैलेश कुमार निवासी बनकटिया बाकर जनपद देवरिया को सिर में चोट आई है। सीएचसी रुदौली के चीफ फार्मासिस्ट श्यामलाल सोनी ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।