अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कहर के कारण कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसों में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Accidents because of fog in Ayodhya.

घने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण रुदौली के भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार आधी रात करीब डेढ़ बजे के बाद एक के बाद एक कई वाहन अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमे एक ट्रक चालक का पैर फैक्चर हो गया तो वहीं कार में सवार दो महिलाओं को भी चोट आई है।

झांसी डिपो की एक बस भी दुर्घटना की शिकार हो गई। हालांकि बस में यात्री नही थे। पुलिस ने कुछ घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया है तो वहीं कई को मामूली चोटें आईं। जिन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया है। वाहनों के आपस में टकराने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की रफ्तार धीमी रही और जाम की स्थित बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भेजा। क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा यातायात सुचारू कराया गया।

भेलसर चौकी अन्तर्गत कुढासादात गांव के निकट रात्रि करीब डेढ़ बजे एक ट्रक संख्या यूपी 22 ए टी 8521 आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक चालक सलीम (33) पुत्र जग्गू निवासी कैमरी जनपद रामपुर उसी में फंस गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसका दाहिना पैर फैक्चर हो गया है।

ट्रक में सवार उसके भाई आरिफ पुत्र जग्गू को मामूली चोटें आई हैं। इसी ट्रक में पीछे से एक कार टकरा गई जिससे उसमे सवार अंजू पति डॉ. पंकज कुमार (30) निवासी नाका चुंगी अयोध्या का बायां हाथ फैक्चर हो गया तो वही साथ मे रहीं अनीता (22) पति शैलेश कुमार निवासी बनकटिया बाकर जनपद देवरिया को सिर में चोट आई है। सीएचसी रुदौली के चीफ फार्मासिस्ट श्यामलाल सोनी ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीसरी दुर्घटना सुबह चार बजे नेशनल हाईवे के लोहिया पुल के पास हुई जहां कोहरे के कारण बोलेरे में सवार होकर अपनी पत्नी का इलाज कराने जा रहे राजू (45) पुत्र रामचरित्र निवासी धानेपुर गोंडा व उनकी पत्नी रजनी देवी घायल हो गईं। रामचरित्र के सिर में चोटें आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं रौजागांव ओवरब्रिज के पास कोहरे के चलते एक ट्रक रेलिंग में घुस गया गनीमत रही कि वाहन की स्पीड धीमी थी इसलिए वाहन चालक बाल-बाल बच गया।

हाइवे पर झांसी डिपो की बस संख्या यूपी 78 एच टी 6412 आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में यात्री नहीं सवार थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि घने कोहरे की वजह से कई वाहन दुर्घटना का शिकार हुए हैं। दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया है जिन्हें डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से किनारे कराकर आवागमन बहाल करा दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *