सहनशीलता व सहानुभूति एवं गुण पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी ! सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा की अध्यक्षता में एसपीसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर माह का कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका सहनशीलता व सहानुभूति एवं गुण पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित एसपीसी कैडेट्स के अभिभावक श्रीमती फोजिया एवं श्रीमती रचना अहिरवार द्वारा सहनशीलता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करे एस पी सी कैडेट उजमा की माता फोजिया जी ने अपने जीवन वृतांत के बारे में विस्तृत रूप से बताया की कैसे विपरीत परिस्थितियों आने के बावजूद भी अकेले ही धैर्य व सहनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी पुत्री के भविष्य को संवारने हेतु आगे बढ़कर कार्य किया जिससे कि आज उन्हें उसके एस पी सी कैडेट होने पर गर्व महसूस होता है एसपीसी कैडेट अंशिका की माता रचना अहिरवार जो कि पेशे से अधिवक्ता है उन्होंने भी सहनशीलता के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किये और साथ में यह भी बताया कि आए दिन किस प्रकार से उनके पास अनेक सामाजिक कुरीतियां जैसे दहेज उत्पीड़न व शोषण जैसे विषयों में वे लोगो को जागरुक करने हेतु कार्य करती हैं संगोष्ठी में एसपीसी कैडेट मुस्कान व सुलेखा कुशवाहा ने सहानुभूति व सहनशीलता के बारे में कहानी के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके उपरांत *एसपीसी नोडल असमा खान ने सहनशीलता बढ़ाये जाने के तरीके व उसमें आम जनता की भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान करी। प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा एक अच्छा श्रोता बनने व सहनशील बनने की विधियां बताई गई और आए हुए सभी अतिथियों का आभार भी प्रकट किया गया। कार्यक्रम में समस्त एसपीसी कैडेट के साथ-साथ शिक्षिकाएं श्रीमती सुमन व श्रीमती प्रीति भी उपस्थित रहीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *