अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि बाबरी मस्जिद हमें वापस मिल जाए। डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के बारे में पूछने पर कहा कि वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि बाबरी मस्जिद हमें वापस दे दी जाए। एक जमाने की मस्जिद बनी हुई थी, अपनी जगह में थी, लेकिन उसके बाद उस मस्जिद को सब लोगों ने मिलकर खत्म कर दिया। मस्जिद हमारी शहीद कर दी गई और उस जगह पर मंदिर बनाया जा रहा है। यह तो इंसानियत के खिलाफ है।
आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने रविवार को दावा किया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए राम मंदिर के भूतल समेत गर्भगृह में विराजित होने वाले रामलला के तीनों विग्रहों का निर्माण पूरा हो गया है।
बताया गया कि अलग-अलग तीनों विग्रहों का निर्माण करने वाले देश के मूर्धन्य मूर्तिकारों ने रामनवमी के अवसर पर रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक की निर्धारित पद्धति के अनुसार ही विग्रहों का निर्माण किया है। निश्चित ही तीनों विग्रह अपने आप में विलक्षण हैं। जानकारी के अनुसार इन विग्रहों का चयन भवन निर्माण समिति की प्रस्तावित बैठक में हो जाएश्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से रविवार को राम मंदिर की नवीनतम तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की गयी है। यह तस्वीर राम मंदिर के ठीक सामने से ली गयी है जिसमें सिंहद्वार के साथ रंग मंडप व नृत्य मंडप का निर्माण पूरा दिखाई दे रहा है।गा। विग्रह के चयन की प्राथमिकता में पांच वर्षीय बालक की बाल सुलभ छवि उनके अंग-प्रत्यंग में प्रदर्शित होनी चाहिए।