सामाजिक संगोष्ठी में हुआ प्रशस्ति पत्र और मेडल का विमोचन
झांसी! नगर के सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में 300 दिगम्बर साधु-संतो का समागम व यति सम्मेलन,युग प्रतिक्रमण की पावन प्रेरणास्रोत जैन साध्वी आर्यिका विविक्तश्री माताजी को “भारत गौरव” की उपाधि से अलंकृत कर “राष्ट्र प्रेरणा” का सम्मान दिया गया। धर्म प्रभावना और मानव कल्याण के कार्यों के प्रेरणा के लिए पूज्य विविक्तश्री माताजी का नाम इंडिया प्राउड ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हुआ। इस अवसर पर नगर के डरु भौंडे़ला स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन ‘गुदरी मंदिर’ में अखिल भारतीय विनिश्चय ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जैन सिर्स की अध्यक्षता व वरिष्ठ भाजपा नेता ललित जैन के मुख्य आतिथ्य एवम् वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेन्द्र जैन, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन के विशिष्ठ आतिथ्य एवम् डॉ राजीव जैन,मंदिर प्रबंधक सनत जैन की गरिमामयी उपस्थिति में सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमति सीमा नायक ने मंगलाचरण भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इण्डिया प्राउड ऑफ रिकॉर्डस के ओर से प्राप्त सम्मान प्रशस्ति पत्रों का विमोचन किया गया। आभार धरणेंद्र जैन डॉली ने व्यक्त किया।