शयन आरती तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। रविवार को तीन लाख 85 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया

Kartik purnima 2019 : Devotees gathered at ganga ghat to take holy bath in  Varanasi - वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ी भीड़, काशी विश्वनाथ  में कतार, VIDEO, उत्तर प्रदेश ...

शिव की नगरी काशी शिवभक्तों से गुलजार है। बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला अनवरत जारी है। 48 घंटे में सात लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पिछले चार दिनों से अनवरत जारी है।

सोमवार को बाबा दरबार से गंगा के तट तक श्रद्धालुओं का रेला ही नजर आ रहा था। गंगा स्नान करके श्रद्धालु बाबा दरबार में दर्शन के लिए कतारबद्ध हो रहे थे। मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले तो पूरा धाम हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा।

शयन आरती तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। रविवार को तीन लाख 85 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। शनिवार को भी श्रद्धालुओं का आंकड़ा तीन लाख के ऊपर था। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होने के लिए दोपहर बाद से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। चार बजे तक तो घाट पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी। आरती शुरू होने के बाद तो गंगा की लहरों पर भी नावों का जाम लग गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *