रविवार को सद्भावना एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। जिसके बाद आग को बुझाया गया।

सद्भावना एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में आग लगने से मचा हड़कंप, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

यूपी के सुल्तानपुर में सद्भावना एक्सप्रेस बर्निग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची। दरअसल शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन के पैंट्रीकार में आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। दूसरी ओर सूचना मिलने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कर ट्रेन रोका फिर रेल कर्मचारियों ने ट्रेन में मौजूद आग बुझाने वाले यंत्र से जैसे-तैसे करके काबू पाया। इसके बाद ट्रेन सवा घंटे के देरी से रवाना की गई। हालांकि इस दौरान किसी को कई नुकसान नहीं पहुंचा।

रविवार को सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस जब 20 किलोमीटर आगे शिवनगर स्टेशन पर पहुंची तभी पैंट्रीकार में शॉर्ट सर्किट के कारण एकाएक आग लग गई। बोगी से उठते धुएं की लपटों को देख यात्री सहम गए। आग की सूचना मिलने पर लोको ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। फिर अंदर रखे सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बीच बोगियों में सवार यात्रियों की भीड़ रेल ट्रैक पर आ गई। दूसरी और ट्रेन में आग की खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल जीआरपी मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि पैंट्रीकार के ब्रेक सू में शार्ट सर्किट होने से आग लगी। हालांकि तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद पांच बजे ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। रेल विभाग के आला अफसर इस घटना की तहकीकात कर सकते हैं। फिलहाल गनीमत ये रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर आग के चलते फरक्का और बेगमपुरा एक्सप्रेस भी देरी से रवाना हुई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *