यूपी के अमरोहा में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर में निकाली जा रही कलशयात्रा में शामिल पूर्व सभासद व भाजपा नेता चेतन गुप्ता को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
यूपी के अमरोहा में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर में निकाली जा रही कलशयात्रा में शामिल पूर्व सभासद व भाजपा नेता चेतन गुप्ता को अचानक हार्ट अटैक आ गया। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें आनन-फानन निजी अस्पताल लेकर दौड़े, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत से परिवार में कोहराम के बीच कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार दोपहर करीब 12 बजे शहर में कलशयात्रा निकाली जा रही थी। इसमें शहर के मोहल्ला चौक निवासी पूर्व सभासद व भाजपा नेता 68 वर्षीय चेतन गुप्ता भी शामिल हुए थे। कलशयात्रा मोहल्ला चौक से होते हुए शहर के चौरासी घंटा मंदिर पहुंची। भाजपा नेता प्रसाद वितरण के बाद मंदिर से निकले ही थे कि अचानक तेज दर्द के साथ सीने पर हाथ रखकर कुछ देर बैठे रहे। लोगों की भीड़ लगने के साथ ही चेतन गुप्ता दर्द से तड़पकर जमीन पर ही बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन उन्हें लेकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी के अलावा शादीशुदा एक बेटा व दो बेटियां हैं। भाजपा नेता की मौत की सूचना पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।