प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी!
आज दिनांक 23 /12/2023 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 झांसी में वार्षिक खेकूद दिवस का आयोजन किया गया । विद्यालय के खेलकूद एवम व्यायाम शिक्षक पंकज हयारण और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एच के साहू , द्वारा कार्यकारी प्राचार्य एवम मुख्य अतिथि एस एम शारिक का पुष्पगुच्छ और श्रीफल से स्वागत किया । प्राचार्य जी के द्वारा खेल दिवस प्रारंभ करने की उद्घोषणा की । इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम और योग प्रदर्शन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 100,मीटर ,200 मीटर ,400 मीटर की दौड़ ,रिले दौड़ बालक -बालिकाओं के लिए हुई जो सदनवार हुई । मुख्यातिथि एवम प्राचार्य द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । अशोक सदन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए । खेलकूद चैंपियन की ट्रॉफी हासिल की। ट्रॉफी सदन कप्तान साहिल परिहार , संगम कुमारी और सदन प्रभारी सुश्री आरती शर्मा तथा अन्य सदस्यों को प्रदान की गई ।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलते हुए निरंतर सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहने का संदेश दिया ।श्री पंकज हयारण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा ।
विशेषकर दीपक त्रिपाठी , ममता सिंह गोरधन सिंह , आर वी कुरील ,प्रेमप्रकाश सिंह , रामानुज यादव ,आशीष कुमार ,अभिनव शर्मा ,अतुल द्विवेदी , ओ पी मिश्रा ,सुश्री आरती शर्मा,सुश्री कोमल ,श्री ए के शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया ।