झांसी झरना गेट श्री श्री 1008 श्री झरनापति महादेव मंदिर से सर्वजातीय विवाह सम्मेलन किया जा रहा है। सर्वजाति विवाह सम्मेलन के विषय में प्रेस वार्ता में बताया। यह सर्वजाती कन्या विवाह सम्मेलन 1 फरवरी 2024 को होना है। यह विवाह सम्मेलन झांसी मुक्त काशी मंच ग्राउंड से किया जाएगा। इस सम्मेलन से पहले 7 दोनों का मांगलिक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें कलश यात्रा, शोभायात्रा, मंडप पूजन भोलेनाथ का छप्पन भोग, मटकी फोड़, बाल लीला, सुदामा कृष्ण मिलन, जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। इस मंदिर की कुछ सदस्यों ने बताया कि। यह मंदिर काफी प्राचीन है। जो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जमाने का यह मंदिर है। इस मंदिर पर दूर-दूर से लोग आते हैं। इस विवाह सम्मेलन में आशंका है कि 101 कन्याओं से ज्यादा विवाह होने की संभावना है। इस जगह सम्मेलन के मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, विशिष्ट अतिथि झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरआओगी,रहेंगे। इस कन्या विवाह सम्मेलन में के सदस्यों कोई भी अपना सहयोग दे सकता है। पत्रकारों को बताते हुए इस मौके मंदिर के पुजारी पंडित बालवीर रावत, महंत श्री अलबेला सरकार, आरटीआई जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास, अश्वनी वर्मा, कविता शर्मा महामंत्री भाजपा, गुल्लू वाल्मीकि, बद्री साहू, मुकेश साहू, आदि लोगों उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *